प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी 30 नवंबर को काशी आने वाले हैं. पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों के मद्देनजर कोई कमी न रह जाय इसका जायजा लेने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को काशी आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ लगभग डेढ़ बजे वाराणसी आएंगे और सबसे पहले उनका हेलीकाप्टर खजूरी गांव में उतरेगा. यहां प्रधानमंत्री के सभा स्थल की तैयारियों का जायजा लेकर मुख्यमंत्री डोमरी पहुंचेंगे. यहां से नौकायन करके मुख्यमंत्री घाट किनारे की तैयारियों को परखेंगे. इसके बाद सीएम बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे और विश्वनाथ कॉरिडोर का भी जायजा लेंगे. प्रशासन मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुट गया है.