अवैध मतांतरण पर सीएम योगी सख्त: जलालुद्दीन की संपत्तियां होंगी जब्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण के नेटवर्क को लेकर गिरफ्तार किए गए जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की गतिविधियां न केवल समाज विरोधी हैं, बल्कि राष्ट्रविरोधी भी हैं, और इनसे किसी भी हाल में सख्ती से निपटा जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने बयान में कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी की गतिविधियां न केवल सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाने वाली हैं, बल्कि राष्ट्रीय एकता के भी खिलाफ हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि कानून व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य सरकार किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतेगी। आरोपियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

महिलाओं की सुरक्षा में कोई समझौता नहीं

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य में शांति और सामाजिक सौहार्द के माहौल को बिगाड़ने वाले तत्वों को कानून के दायरे में ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए उदाहरण बने।

छांगुर बाबा की सहयोगी पर बुलडोजर कार्रवाई

मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया से पहले, मंगलवार सुबह बलरामपुर जनपद में आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की करीबी सहयोगी नीतू नवीन रोहरा के आवास पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। बताया गया है कि यह कार्रवाई पूर्व में जारी तीन नोटिसों के आधार पर की गई। सोमवार देर शाम स्थानीय प्रशासन ने रोहरा के कोठी पर नोटिस चस्पा कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here