उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गरुवार को आजमगढ़ दौरा रद्द हो गया है। योगी यहां, अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के साथ ही गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे की समीक्षा करने आने वाले थे। वह आजमगढ़ जिले के अतरौलिया क्षेत्र के मदियापार आ रहे थे। मदियापार में पैकेज-दो के कैंप कार्यालय में वो निरीक्षण के साथ ही परियोजना की अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी लेने आ रहे थे, लेकिन मौसम खराब और सीएम के कार्यक्रम के व्यस्तता के चलते आगे स्थगित हो गया।
बता दें कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण आज़मगढ़ जिले में फूलपुर के चकिया मुतल्लीपुर से तहसील बुढ़नपुर के ग्राम रिठिया तक हो रहा है। जनपद में कुल 19 किलोमीटर की सड़क में दो तहसील के 41 गांव की 243.7636 हेक्टेयर से गुजर रही है। तहसील फूलपुर के दो और तहसील बुढ़नपुर के 39 गांव की जमीन में सड़क का निर्माण हो रहा है।