यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तमिलनाडु के मंत्री उदयानिधि स्टालिन की हिंदू धर्म पर की गई टिप्पणी पर आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि राजनेताओं को किसी धर्म के बारे में आपत्तिजनक बात नहीं कहनी चाहिए। यह समाज में विद्वेष पैदा करने की कोशिश है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।
तमिलनाडु के मंत्री उदयानिधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म को खत्म हो जाना चाहिए। उनकी इस टिप्पणी पर धर्मगुरुओं और महंतों ने नाराजगी जाहिर की है।
इस पर आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कि भारत में अलग-अलग धर्म, जातियां और भाषाएं हैं। यह हमारी खूबसूरती है कि इसके बावजूद हम एक साथ रहते हैं। उदयनिधि के बयान पर मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि भारत में हमें हर धर्म का सम्मान करना चाहिए और किसी को भी दूसरे के धर्म पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।