कांग्रेस ने यूपी के हर जिले में सक्रिय रहने की बनाई रणनीति, मुद्दों के सहारे जनसमर्थन जुटाने की योजना

कांग्रेस कमेटी जनहित के मुद्दों को लेकर हर माह हर जिले में कम से कम दो धरना प्रदर्शन करेगी। इसके लिए सभी जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। हालांकि यह भी सुझाव दिया गया है कि मुख्य कमेटी के अलावा अन्य सहयोगी संगठन भी इन मुद्दों को निरंतर उठाते रहे।

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस कमेटी अपना जनाधार बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ सम्मेलन के साथ ही प्रदेश स्तर पर बैठकों का दौर जारी है। पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग, युवक कांग्रेस, भारतीय छात्र संगठन आदि की ओर से विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं। ऐसे में अब जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने और जनता का विश्वास जीतने के लिए भी रणनीति बनाई गई है।

प्रदेश कार्यालय में पिछले सप्ताह हुई सभी जिला एवं महानगर अध्यक्षों की बैठक में यह निर्देश दिया गया कि हर जिले में कम से कम दो धरना प्रदर्शन अनिवार्य रूप से किया जाए। इस प्रदर्शन में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और सहयोगी संगठनों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने बताया कि सभी जिलाध्यक्षों को निरंतर सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। बिजली, पानी, सिंचाई, जल निकासी सहित हर मुद्दे को कांग्रेस उठाएगी। किसानों के मुद्दों को अनिवार्य रूप से उठाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के अन्य दल जनहित के मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए हैं। पार्टी के पास विधायक संख्या सिर्फ दो है। ऐसे में सदन के साथ ही सड़क पर जनता के मुद्दों को निरंतर उठाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here