मिर्जापुर की पीली कोठी पर विवाद, पूर्व सांसद के अस्पताल पर चलेगा बुलडोजर?

उत्तर प्रदेश के भदोही के पूर्व सांसद व सपा नेता रमेश चंद बिंद पर जबरन जमीन कब्जा कर आलीशान मकान बनवाने का आरोप लगा है. मकान में 100 बेड का मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल चल रहा है. पीड़ित ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत की, जिसपर जमीन की नापी करने राजस्व टीम पहुंची तो हड़कंप मच गया. पूर्व सांसद पर बसपा सरकार में विधायक रहते हुए सत्ता के बल पर रजिस्ट्री से ज्यादा जमीन कब्जा करने का आरोप है. राजस्व विभाग की टीम जमीन नाप कर जल्द ही उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौपेगी. पूर्व सांसद ने इसे बीजेपी पर राजनैतिक कार्रवाई और उपचुनाव में दबाव बनाने का आरोप लगाया है. मामला जिले की सदर तहसील के बरौंधा कचार पीली कोठी का है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से की थी शिकायत

पूर्व सांसद व सपा नेता रमेश चंद बिंद पर कटरा थाना क्षेत्र के बरौंधा कचार पीली कोठी की जमीन पर कब्जा करने के आरोप के बाद सदर तहसील की राजस्व टीम ने गुरुवार को जमीन को नापा. इसकी शिकायत बरकछा कला गांव के रहने वाले त्रिभुवन नाथ ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को प्रार्थना पत्र देकर की थी. उन्होंने पूर्व सांसद पर आरोप लगाते हुए शिकायत में कहा था कि 2007 में नर्मदा सिंह पत्नी मुंशी सिंह मिशन कंपाउंड के रहने वालों से जमीन बैनामा कराई गई. इसी आराजी नंबर में पूर्व सांसद रमेश चंद बिंद ने अपनी पत्नी समुद्रा देवी के नाम बैनामा करा लिया.

बसपा सरकार में विधायक रहते हुए जमीन कब्जाने का आरोप

पूर्व सांसद पर आरोप है कि उन्होंने बसपा सरकार में विधायक रहते हुए रजिस्ट्रीशुदा जमीन पर रजिस्ट्री से ज्यादा जमीन पर कब्जा कर लिया. कब्जा रोकने के लिए पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया. न्यायालय ने 2008 में पूर्व सांसद से कब्जा दखल से मना किया. इसके बावजूद भी उन्होंने पूरी जमीन पर कब्जा कर मकान बनवा लिया. पीड़ित का आरोप है कि विरोध करने पर सत्ता के बल पर कटरा थाने में 2008 मुकदमा भी दर्ज कराया था. पीड़ित की शिकायत पर गुरुवार को सदर तहसील की राजस्व टीम पहुंचकर जमीन की नापी की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here