कोरोना संक्रमित आजम खान की तबीयत बिगड़ी, सीतापुर जेल से लखनऊ मेदांता रवाना

सीतापुर: सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खान की तबीयत रविवार को बिगड़ गई. 1 मई को आजम खान की कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. आजम खान और उनके बेटे को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में शिफ्ट किया जाएगा. उन्हें भारी सुरक्षा के बीच लखनऊ रवाना किया गया. आपको बता दें कि सपा सांसद का ऑक्सीजन लेवल गिरने की खबर मिली. जिसके बाद CMO सहित डॉक्टरों की टीम जिला कारागार पहुंची थी. 

जिसके बाद जिला कारागार के अंदर एंबुलेंस आजम खान और बेटे अब्दुल्ला को लेने पहुंची. सांसद आजम खान और उनके बेटे को ले जाने के लिए कारागार के बाहर एंबुलेंस और स्कॉट लगाया गया. मौके पर एएसपी, एसडीएम सदर सहित सीओ सिटी जिला कारागार पर मौजूद रहे. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here