मुज़फ़्फ़रनगर। थाना मंसूरपुर क्षेत्र के बेगराजपुर में स्थित मेडिकल कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया, जब कोविड आईसीयू वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित बुजुर्ग व्यक्ति राजकुमार ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। राजकुमार कुछ दिन पूर्व ही हॉस्पिटल के आइसोलेट वार्ड में संक्रमित होने के कारण भर्ती हुआ था। पुलिस ने मौके पर पंहुच कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक के परिजनों ने हॉस्पिटल के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। मृतक के परिजन राजकुमार द्वारा मुज़फ्फरनगर मेडिकल कालेज में की गयी आत्महत्या का जिम्मेदार मेडिकल कालेज के दुर्व्यवहार को मान कर चल रही है। परिजनों का आरोप है हॉस्पिटल में कुछ दिन पूर्व राजकुमार से हॉस्पिटल कर्मियों ने दुर्व्यवहार किया था,जिसकी शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी को की थी। वहीं राजकुमार के परिजनों ने आत्महत्या करने पर हॉस्पिटल को जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर हंगामा किया और मंसूरपुर थाने में हॉस्पिटल के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वही इस संबंध में जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि एक राजकुमार नाम का पेशेंट था जिसकी पांच मंजिला इमारत से कूदने के दौरान म्रत्यु हुई है,इस मामले की जांच की जा रही है, मृतक के परिजन अभी आ रहे है, जांच उपरांत जो भी रिजल्ट आएगा उसी के हिसाब से आगे कार्यवाही की जाएगी।