सोनभद्र में दंपती की धारदार हथियार से हमला कर हत्या, खून से लथपथ मिले शव

सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज नगर के धर्मशाला चौक-राज पैलेस के पास कमरे में दंपती का खून से लथपथ शव मिला है। शनिवार को हुई इस घटना से मौके पर सनसनी फैल गई। दंपति की धारदार हथियार से हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।

यह है मामला
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली से करीब 300 मीटर की दूरी पर धर्मशाला चौक के समीप एक कमरे में धर्मेंद्र कुमार (45) और उनकी पत्नी मंजू देवी (42) निवासी ब्रह्मनगर दूसरी गली का खून से लथपथ शव मिला। दोनों का शव धर्मशाला-राज पैलेस के पास दूसरे आवास में मिला है। 

जिस जगह पर घटना हुई, वहीं धर्मेंद्र की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। शनिवार की सुबह करीब 11 बजे जब धर्मेंद्र के साले सुनील निवासी डेहरीकला रॉबर्ट्सगंज कमरे पर पहुंचा तब घटना की जानकारी हुई। कमरे में पूरा समान फैला पड़ा था। 

कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी गायब था, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सीओ डॉ. चारु द्विवेदी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जांच पड़ताल की।

Husband and wife murdered in Sonbhadra Police investigate case

मृतक धर्मेंद्र पटेल नगर पालिका के पूर्व सभासद भी रहे हैं। मृत दंपती की पुत्री प्रतीक्षा (24) धीरेंद्र महिला पीजी कॉलेज सुंदरपुर वाराणसी में बीएड अंतिम वर्ष की छात्रा है। वहीं पुत्र प्रियांशु (22) आरएस बनारस लॉ कॉलेज से बीए-एलएलबी का छात्र है। मृतक धर्मेंद्र के पिता ईश्वरी प्रसाद और मुनक्का देवी दोनों परिषदीय विद्यालय के सेवानिवृत्ति शिक्षक हैं। पुत्र और वधू की मौत से माता-पिता का रो- रो कर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here