बाइक उठाकर किया डांस, सोशल मीडिया पर छाया ‘बाहुबली’

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक JAAT फिल्म के गाने की धुन पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहा है, लेकिन वीडियो वायरल होने की वजह ये है कि युवक कंधे पर बाइक उठाकर डांस करता हुआ वीडियो में नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर स्थित बड़ौत शहर के कोतवाली क्षेत्र का है.

वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान आकाश नाम के युवक के रूप में हुई है, जो एक शादी समारोह में अपने दोस्त प्रदीप की शादी में शामिल होने पहुंचा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आकाश एक्साइटमेंट में जैसे ही जाट गाना बजता देखता है. वैसे ही वह कंधे पर बाइक उठाकर डांस करना शुरू कर देता है. यह अनोखा अंदाज देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कंधे पर बाइक उठाकर किया डांस

ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड किया. वैसे ही वीडियो वायरल हो गया. हजारों की संख्या में लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं. कोई बाइक को कंधे पर उठाने वाले युवक को “असली बाहुबली” बता रहा है तो कोई कह रहा है कि “इसको माहिष्मती सम्राट ढूंढ रहा है.” वीडियो में आकाश के साथ और भी कई लोग नजर आ रहे हैं, जो उसके साथ डांस कर रहे हैं, लेकिन बाइक सिर्फ आकाश ने ही अपने कंधे पर उठाई है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बाइक उठाकर डांस करने का यह अंदाज लोगों को न सिर्फ हैरान करने वाला लग रहा है. बल्कि मजाकिया भी लग रहा है. हालांकि कुछ लोग इस तरह के स्टंट को सार्वजनिक जगहों पर खतरनाक भी बता रहे हैं. फिलहाल स्थानीय प्रशासन की ओर से इस वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here