श्रीबांकेबिहारी मंदिर के दर्शन समय को लेकर चल रही विवादों के बीच, मंदिर प्रबंधन को हाईपावर्ड कमेटी के सचिव द्वारा आदेश पत्र भेजा गया है। इसमें मंदिर में दर्शन समय में बदलाव और वीआईपी पर्ची बंद करने का निर्देश दिया गया है। मंदिर प्रबंधन ने बताया कि अब कमेटी के आदेश का पालन किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाईपावर्ड कमेटी ने हाल ही में बैठक में मंदिर में दर्शन व्यवस्था में बदलाव करने का निर्णय लिया था, लेकिन इसका आदेश लिखित रूप में प्रबंधन तक नहीं पहुंचा था। इसके बाद, दर्शन समय में बदलाव के खिलाफ कुछ सेवायतों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इस पर कमेटी के सचिव और जिलाधिकारी सी. पी. सिंह ने मंदिर प्रबंधन को आदेश जारी कर वीआईपी पर्चियों को बंद करने और दर्शन समय में बदलाव करने का निर्देश दिया। आदेश मंदिर के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दिया गया है।
परिवर्तित दर्शन समय:
ग्रीष्मकालीन समय (होली की दूज से लागू):
- सुबह 07:00 – 07:15: शृंगार आरती
- सुबह 07:15 – 12:30: सामान्य दर्शन
- दोपहर 12:30 के बाद: राजभोग आरती, फिर पट बंद
- शाम 04:15 – 09:30: सामान्य दर्शन
- शाम 09:30: शयन आरती, फिर पट बंद
शीतकालीन समय (दिवाली की दूज से लागू):
- सुबह 08:00 – 08:15: शृंगार आरती
- सुबह 08:15 – 01:30: सामान्य दर्शन
- दोपहर 01:30 के बाद: राजभोग आरती, फिर पट बंद
- शाम 04:00 – 09:00: सामान्य दर्शन
- शाम 09:00: शयन आरती, फिर पट बंद
मंदिर प्रबंधक मुनेश शर्मा ने कहा कि कमेटी के आदेश पत्र मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।