जिला अदालत में लोकसभा चुनाव में राम मंदिर व मुफ्त राशन के लोक-लुभावने वादों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व सीएम योगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। याचिका अधिवक्ता राकेश नाथ पांडेय ने दाखिल की है। याचिका में लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम, गृहमंत्री व सीएम की ओर से राम मंदिर और अगले पांच साल तक मुफ्त राशन वितरण योजना के नाम पर भाजपा के लिए वोट मांगने का आरोप लगाया गया है। इससे पहले याची की ओर से दाखिल अर्जी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने खारिज कर दी थी। इसके खिलाफ याची ने सत्र अदालत में पुनरीक्षण याचिका दाखिल की।
मामले की सुनवाई अपर जिला व सत्र न्यायाधीश रत्नेश कुमार श्रीवास्तव की अदालत कर रही है। सोमवार को सुनवाई के दौरान जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरि ने राज्य सरकार को याचिका की प्रति न मुहैया करने पर आपत्ति जताई। इस पर कोर्ट ने याचिका की प्रति उन्हें उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए मामले की सुनवाई के लिए चार जनवरी की तारीख नियत कर दी।