देवरिया: सपा के बाद बहन जी ने तुष्टिकरण का ठेका ले लिया हैं-योगी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पांच चरणों के लिए मतदान हो चुका है अब आखिरी दो चरणों के लिए वोटिंग होनी है. ऐसे में सभी सियासी दल पूरे जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच आज सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने इस दौरान विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी  पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि बसपा की सूची को देखकर लगा कि कहीं यह मुस्लिम लीग की सूची तो नहीं है.

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने देवरिया में एक चुनावी जनसभा को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि बसपा द्वारा कई सीटों पर मुस्लिम उम्‍मीदवार खड़े किए जाने पर सवाल उठाते सीएम योगी ने कहा कि बसपा की सूची को देखकर लगा कि कहीं यह मुस्लिम लीग की सूची तो नहीं है. सीएम योगी ने कहा कि भाजपा ने सामाजिक न्‍याय के आधार पर हर जाति, हर वर्ग, मत के नेता को प्रत्‍याशी बनाया. वहीं सपा की सूची में पेशेवर दंगाई, पेशेवर माफिया, धमकीबाज, व्‍यापारियों का शोषण, दंगा करने वाले और आतंकवाद का खुलेआम समर्थन करने वाले लोग सपा की सूची में स्‍थान पाते हैं.

“मुसलमानों को टिकट देकर क्‍या साबित करने का प्रयास किया”

सीएम योगी ने आगे कहा कि लेकिन जब मैंने बसपा की सूची को देखा तो समझ ही नहीं पाया कि यह सूची बसपा कि मुस्लिम लीग की है. पहली ही सूची में बसपा ने 29 मुसलमानों को टिकट देकर आखिर क्‍या साबित करने का प्रयास किया. टिकट देना हर राजनी‍तिक दल का दायित्‍व और अधिकार है लेकिन वोट बैंक बनाने के लिए हम टिकट बाटें यह अनर्थ है. इसको रोका जाना चाहिए. आप किसी को भी टिकट दे सकते हैं लेकिन सूची यह साबित करती है कि जो काम पहले तुष्टिकरण की नीति पर चलकर समाजवादी पार्टी करती थी उसको वो ठेका लगता है कि अब बहनजी ने ले लिया है.

सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए विकास का मतलब कब्रिस्तान की सीमा का निर्माण करना है, लेकिन हमारे लिए विकास का मतलब है लोगों के दरवाजे पर पानी, बिजली, राशन और अन्य सुविधाएं मुहैया कराना. सीएम योगी ने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार 20 लाख युवाओं को युवाओं को स्मार्टफोन-टैबलेट देगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here