देवरिया: पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की जमीन की पैमाइश के विरोध में नारेबाजी

देवरिया जिले में हुए सामूहिक हत्याकांड का मामला बढ़ता जा रहा है। फतेहपुर के अभयपुर में सोमवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव के जमीन की पैमाइश के विरोध लोग सड़क पर उतर आए। रुद्रपुर देवरिया मार्ग पर बैरियाघाट चौराहा जाम कर रहे लोगों को पुलिस ने सड़क पर डंडा पटक कर खदेड़ दिया।

मौके पर पैमाइश का कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। जिसके बाद पुलिस और राजस्व की टीम ने जमीन नापनी शुरू की।

बता दें कि फतेहपुर गांव के लेड़हा टोला में सामूहिक हत्याकांड में नामजद प्रेम यादव समेत पांच आरोपियों के घर पर शुक्रवार की शाम प्रशासन ने सरकारी जमीन से बेदखली का नोटिस चस्पा करा दिया है। नोटिस चस्पा होने के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। सरकारी जमीन पर मकान बनवाने के मामले में प्रेम यादव पर 31 हजार और चार अन्य आरोपियों पर 39 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

दरअसल, लेखपाल ने रिपोर्ट दी है कि इन आरोपियों ने सरकारी जमीन पर मकान बनवा लिया है। इसके बाद तहसीलदार कोर्ट में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव के पिता समेत पांच आरोपियों के खिलाफ धारा 67 एक के तहत केस चलाया गया। नोटिस चस्पा होने के बाद अब कभी भी इन पांचों मकानों पर बुलडोजर चल सकता है।

ये है पूरा मामला
बता दें कि देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में बीते सोमवार को सुबह छह बजे जमीन के विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। इससे गुस्साएं पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और उसके तीन संतानों को गोली मारकर और धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here