यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को गाजीपुर के जखनिया विधानसभा के अलीपुर मदरा में जनसभा को संबोधित करते हुए हुंकार भरी। विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और जनता से आह्वान किया कि 2019 में जो गलती हुई उसे अब मत दोहराना। डिप्टी सीएम ने कहा कि गाजीपुर में जो गलती 2019 में हुई उसे 2024 के लोकसभा चुनाव में सीट जीतकार खत्म करना है।
उन्होंने कहा कि कहा कि भाजपा का शासन जब से देश और प्रदेश में आया है तब से हर जगह जमकर विकास हुआ है। कहा कि हर गरीब का सपना होता है कि पक्का मकान और शौचालय बने। जिसे मोदी सरकार में पूरा करने का काम हुआ। इस सरकार में हर घर पेयजल और रसोई गैस को जन-जन तक पहुंची है।
2017 से पहले बिजली का बुरा हाल था
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में बुंदेलखंड में पानी ट्रेन से जाती थी। आज बुंदेलखंड में हर घर पानी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि पहले गाजीपुर में बिजली कहां आती थी। एक हफ्ता दिन में आती थी और एक हफ्ता रात में आती थी। 2017 से पहले प्रदेश भर में बिजली का बुरा हाल था।
बिजली सिर्फ इटावा, मैनपुरी के इलाके में आता था। आज प्रदेश के 75 जिलों को बराबर बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा कि पहले गांवों में प्रधान का कार्यालय झोले में चलता था। आज गांवों में सचिवालय खोला गया है। कंप्यूटर ऑपरेटर सहित पंचायती राज विभाग से तमाम विकास की मुख्यधारा से जोड़ा गया है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि दुनिया में भारत एक ताकतवर राष्ट्र के रूप में उभर रहा है। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं। भाजपा सरकार ने देश के अंदर काफी महत्वपूर्ण कार्य किए। जिसका अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में भी लोहा मानता है।
यूपी में माफिया का नेटवर्क पूरी तरह से ध्वस्त
डिप्टी सीएम ने कहा कि गाजीपुर समेत पूर्वांचल पहले माफिया के गिरफ्त में था। गुंडे, बदमाश सभी सत्ता पर काबिज थे। सरकारी ठेकों में लूट होती थी। आज माफिया के नेटवर्क को पूरी तरह से धवस्त कर दिया गया है। आज माफिया या तो जेल में है या प्रदेश के बाहर है। अब वो गले में तख्ती लटकाकर घूम रहे हैं कि मुझे जेल में डाल दो। अब उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन चुका है। उन्होंने कहा कि साढ़े छह वर्ष के प्रदेश सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ। सपा सरकार में कांवरिये निकले थे तो दंगा होता था। आज वो जब निकलते हैं तो उन पर हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा होती है। आज सभी तीज-त्योहार सम्मान से मनाने का काम करते हैं।
समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम
अपने संबोधन में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी को निशाने पर रखा। कहा कि सपा की जो लाल टोपी है वह अयोध्या के कारसेवकों के खून से रंगी हुई। जो हर सनातन को मानने वालों को याद दिलाती है कि जब अयोध्या में निहत्थे कारसेवक निकले थे तो लोगों को गोलियों से भून दिया गया था। अयोध्या की धरा को खून से रंगने का काम किया हुआ था। डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा के लोग पूछते थे राम मंदिर कब बनाएंगे तो उनको बता देना चाहता हूं कि अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार है। जनवरी पीएम नरेंद्र मोदी उसे लोकार्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि सपा वाले आ जाएं तो पूछ लेना अयोध्या दर्शन करने चलोगे?
निरहुआ बोले- 2024 में 2019 वाली गलती न करें
आजमगढ़ सांसद और भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता दिनेश लाल उर्फ निरहुआ ने गीत के माध्यम से समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। गीत गाया की बाबा की बुलडोजर चलते ही गोजर, बुच्छु, सांप सब बिल में घुस जाते है। उन्होंने गीत के माध्यम से कहा कि बाबा का बुलडोजर चांप रहा है माफिया थरथर कांप रहे हैं। अंत में उन्होंने कहा कि जो गलती 2019 में मनोज सिन्हा को हराकर किया वह गलती दोबारा 2024 में न करें।