कटेहरी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य, बोले- एक परिवार में सांसद-विधायक नहीं चाहिए

यूपी के अंबेडकरनगर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बृहस्पतिवार को सांसद लालजी वर्मा पर सीधा हमला किया। कहा कि जनता को एक ही परिवार में सांसद व विधायक नहीं चाहिए। जनता को विकास चाहिए। कटेहरी में इस बार विकास का कमल खिलेगा। कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के उतरेथू मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने कहा कि परिवारवाद नहीं चलेगा। जनता को यह पसंद नहीं है।

केशव मौर्य ने भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पूरा मंच आम जनता के साथ है। कटेहरी के साथ है। आने वाले दिनों में कटेहरी का और विकास होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद को जिताइए। हम सब मिलकर क्षेत्र की तस्वीर बदल देंगे।

इससे पहले सभा को जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र, जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी, एमएलसी हरिओम पांडेय, पूर्व सांसद रितेश पांडेय, वरिष्ठ नेता अजीत सिंह, अवधेश द्विवेदी, कपिलदेव वर्मा, रमाशंकर सिंह, मिंटू सिंह व देव पटेल ने भी सभा को संबोधित किया।

हेलीकॉप्टर रहा चालू, दौड़ते मंच पर पहुंचे केशव

डिप्टी सीएम केशव मौर्य बृहस्पतिवार को हेलीकॉप्टर से उतरकर दौड़ते हुए मंच तक पहुंचे। बमुश्किल डेढ़ मिनट तक उन्होंने सभा को संबोधित किया। वह अपने निर्धारित समय पौन दो बजे से करीब ढाई घंटे विलंब से यहां पहुंचे। उनका इस क्षेत्र में एक दौरा लगभग एक माह पहले स्थगित हो गया था। उस समय भी उनके थोड़ी-थोड़ी देर में पहुंचने की जानकारी दी जाती रही। अंतत: दौरा निरस्त हो गया। 

हेलीकॉप्टर से उतरे और दौड़ते हुए मंच पर पहुंचे

कुछ ऐसा ही हाल बृहस्पतिवार को भी बन गया था। हालांकि वे शाम को हेलीकॉप्टर से उतरे और दौड़ते हुए मंच पर पहुंचकर एक तरफ के माइक को संभाला। वह ऑन नहीं हुआ तो मंच पर ही दौड़कर दूसरे तरफ की माइक पर पहुंच गए। बोले कि देखिए मेरा हेलीकॉप्टर बंद नहीं हुआ है। मैं यहां एक बार नहीं आ पाया था। आज तय किया कि चाहे दर्शन कर ही वापस लौटना पड़े, लेकिन मैं आऊंगा जरूर। आगे कहा कि आज लंबी बात करने का वक्त नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here