मऊ में गरजे डिप्टी सीएम, बोले- ‘यह उपचुनाव नहीं, सकारात्मक माहौल का अवसर है’

घोसी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के नामांकन के दौरान उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा- दारा सिंह चौहान भाजपा के घोषित प्रत्याशी है। उपचुनाव में दारा सिंह चौहान को विजय बनाकर हमारा लोक कल्याणकारी सरकार को मजबूती दें। हम सब की जिम्मेदारी है की दारासिंह चौहान को जिताकर आने वाले चुनाव के लिए एक सकारात्मक माहौल बनाएं। यह संबोधन बुधवार काे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कोपागंज के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बापू इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में कही। पांच सितंबर को हाेने वाले उपचुनाव को लेकर बुधवार काे आयोजित जनसभा में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित एनडीए गठबंधन के सभी बड़े दिग्गजों का जमावड़ा हुआ।

जनसभा में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में जो भारी जनमानस इकट्ठा हुआ है इससे यह साफ दिख रहा है की हमारे प्रत्याशी की बड़ी जीत होने वाली है। बोले कि भाजपा वंचितों और गरीबों की सरकार है। हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ देती है। उपचुनाव में घोसी की जनता हमारे प्रत्याशी को बड़ी जीत देने जा रही है इसके लिए मैं विश्वास व्यक्त करता हूं। वहीं सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा की यह लड़ाई आम जनमानस की है,मेरे सहयोग से सपा को पिछले चुनाव में फायदा हुआ था। इस दौरान श्री राजभर ने वोटों का गणित समझाते हुए कहा की इस उपचुनाव में सपा दूर तक हमारे आप पास भी नहीं है, उपचुनाव में हमारा गठबंधन सपा के प्रत्याशी को बुरी तरह हराकर जमानत जप्त करवा देगा।

Ghosi By Election 2023: Deputy CM roared in Mau, said- 'This is not a by-election, it is an opportunity for a

राजभर ने कहा कि विरोधियों से सावधान रहना है,यह चुनाव सुभासपा के सम्मान का चुनाव है अतः हमारे समर्थक और शुभचिंतक पूरी तैयारी से चुनाव में लग जाएं। वहीं कैबिनेट मंत्री ए के शर्मा ने ने कहा की इस समय हमारी डबल इंजन की सरकार चल रही है अब आपकी जिम्मेदारी है की आप हमारे प्रत्याशी को उपचुनाव में जिताकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाए जिससे घोसी के विकास को और तेजी दी जा सके।

इसी क्रम में अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा की हमारे गठाबंध की सरकार जनता के हित में काम कर रही है लेकिन सपा के लोगों को यह बर्दास्त नही हो रहा है। कहा कि एनडीए के सभी दल मिल कर जनता के सहयोग से उपचुनाव को आसानी से जीत लेंगे।इससे पहले आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुवा ने जनसभा को संबोधित किया।बोले कि यह बड़ा सही समय है इस अवसर का सदुपयोग करते हुए हमे पूरे देश में संदेश देना है,की आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को जीतकर हमे अपने देश को जल्द से जल्द विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा कर देना है, जनता के सहयोग से हम अपने प्रत्याशी को जिताकर पूरे देश को संदेश देना है की हम तैयार हैं।

आने वाले दिनों में दूर तक विपक्ष दिशाहीन ही दिखती है।जनसभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने तथा संचालन अखिलेश तिवारी ने किया। सभा में मुख्य रूप से सहजानंद राय, संतोष सिंह, आनंद स्वरूप शुक्ल, देवेंद्र सिंह, हरिनारायण राजभर, अरिजित सिंह, शकुंतला चौहान, मनोज राय, सुनील गुप्ता, आनंद प्रताप सिंह, बजरंगी सिंह,अशोक सिंह, गणेश सिंह उत्पल राय सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नामाकंन से पहले दिग्गजों का जमावड़ा से कराया ताकत का एहसास
नामाकंन से पहले जनसभा में दारा सिंह चौहान के समर्थन में आयोजित जनसभा ने दूसरे प्रत्याशियों को अपनी ताकत का एहसास कराया। जनसभा में प्रदेश के उपमुख्य मंत्री, सुभासपा, अपना दल, निषाद पार्टी के पदाधिकारियों के साथ नगरीय विकास मंत्री एके शर्मा, मंत्री गिरीश यादव,
मंत्री दानिश आजाद,परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मौजूदगी रही।इन दिग्गजों ने भाजपा प्रत्याशी के समथर्न में जनता से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की बात की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here