विकास ही समाधान, पहले भ्रष्टाचार में डूबा था देश: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर में 1498 करोड़ लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता है. जिन लोगों ने विकास नहीं कराया, वो समाज के सौहार्द को बिगाड़ने वाले लोग हैं. 2014 के पहले का भारत भ्रष्टाचार के आकंठ में डुबा हुआ था, अविश्वास का वातावरण था, आतंकवाद और नक्सलवाद देश की सुरक्षा को चुनौती दे रहा था लेकिन पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम एक नया भारत देख रहे हैं.

सीएम योगी ने कहा कि वो भारत जिसने विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं, वो भारत जिसने आतंकवाद और नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने के संकल्प के साथ जो कार्य प्रारंभ था, आज वो सफलता की नई ऊंचाई पर पहुंचकर दुनिया के लिए मॉडल बना हुआ है. उन्होंने कहा कि आज जो भी, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, मेरठ, किसी भी जिले में जाता है. वो कहता है विकास हुआ है.

उत्तर प्रदेश अब नई पहचान बना रहा

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब नई पहचान बना रहा है. बेटियां घर से निकल रही है, व्यापारी घर से निकल रहे हैं वो भी बिना किसी भय के. उद्दोग लग रहे हैं. नौजवान स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त कर रहा है. यह हर व्यक्ति के मुंह से जब निकलता है तब लगता है कि हां ये परिवर्तन हुआ है और इस परिवर्तन को आगे बढ़ाने के लिए पिछली सरकारें सिर्फ अपने आप तक सीमित थी. उनके लिए समाज को बांटकर केवर परिवार का ही विकास करना मकसद था. वे जाति, मत, मजहब, क्षेत्र और भाषा के आधार पर सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करना चाहते थे. दंगा भड़काते थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here