आर्थिक तंगी के कारण नहीं मरी – शहाना

महिला के साथ एक दरोगा लिव इन में रह रहा हो उसे आर्थिक तंगी होगी, यह बात शायद ही किसी के गले उतरे। फिर, शहाना ने आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या की, यह कहानी भी शायद ही किसी के गले से उतरे। जो यह साबित करने के लिए पर्याप्त हैं कि शहाना को पैसे की वैसी दिक्कत तो नहीं ही थी, जिसके चलते उसे जान देनी पड़े।

महिला अस्पताल में कार्यरत होने के बावजूद शहाना ने प्रसव एक निजी अस्पताल में कराया था। एकदम ताजा बात करें तो शहाना ने ही मां, बहन व भाई को मुंबई भेजने का इंतजाम किया था। तीनों के लिए ट्रेन का टिकट करवाया था। शहाना की मौत नहीं हुई होती तो पूरा परिवार इस वक्त मुंबई में होता। शहाना का गोरखपुर से अक्सर बेलीपार के भीटी गांव जाना होता था। रहन-सहन भी अच्छा था। उसके कपड़े व श्रृंगार कहीं से भी आर्थिक तंगी की गवाही नहीं देते थे।

जानकारी के मुताबिक, प्रसव के लिए शहाना को 24 अक्तूबर 2020 को अपराह्न 4:17 बजे नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। भर्ती पेपर पर शहाना के पति या फिर बच्चे के पिता का नाम नहीं है। शहाना की उम्र 28 वर्ष लिखी है। प्रसव पर 15 हजार रुपये खर्च हुए थे। सारी धनराशि नर्सिंग होम के बैंक अकाउंट में जमा कराई गई थी।

कौन है राहुल यादव
गायत्री नर्सिंग होम में शहाना को भर्ती कराने वाले व्यक्ति का नाम राहुल यादव, तिवारीपुर लिखा है। मोबाइल नंबर भी शहाना का लिखा गया है। अब सवाल उठता है कि शहाना के पति का नाम भर्ती पेपर पर क्यों नहीं लिखवाया गया? उसे नर्सिंग होम  में भर्ती कराने वाला राहुल यादव कौन है? पुलिस को राहुल यादव की तलाश करनी चाहिए। इससे मासूम के पिता का पता चल जाएगा।

शातिर है दरोगा, शहाना के साथ फोटो तक नहीं
शहाना के साथ रहने वाला दरोगा राजेंद्र सिंह शातिर है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक जिस वक्त शहाना का शव फंदे से लटका मिला था, उस वक्त दरोगा कमरे में मौजूद था। दोनों पति-पत्नी की तरह रहते थे, लेकिन इसकी भनक शहाना के परिजनों को भी नहीं थी। छोटी बहन के मुताबिक शहाना व्हाट्सएप पर डीपी लगाती थी। बेटे ट्वन्टी के साथ फोटो लगी मिली थी, लेकिन दरोगा के साथ की एक भी फोटो नहीं थी। एक फोटो ऐसी है, जिसमें पुरुष एक बच्चे के साथ बैठा है, लेकिन चेहरा नहीं है। पुरुष के हाथ में बहन का बेटा है। बेटे को भाप (जुकाम होने की स्थिति में) दी जा रही है। पुरुष ही उसे पकड़कर बैठा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here