आफत की बारिश: आगरा में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, मथुरा में डूब गई कार

उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद में मंगलवार को हुई तेज बारिश ने अफरा-तफरी मचा दी। आगरा में खेतों में काम कर रहे एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई, जबकि मथुरा में जलभराव के कारण एक कार में फंसे पूरे परिवार को ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला।

आगरा के थाना डौकी के गांव कौलारी में खेत में बाजरा काट रहे युवक पर अचानक बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मथुरा के नया बस स्टैंड मार्ग पर बारिश के बाद जलभराव के कारण एक कार फंस गई। मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने पूरी परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला।

मैनपुरी में भी सुबह से ही तेज बारिश जारी रही। बेवर और किशनी क्षेत्र की सड़कें जलमग्न हो गईं। बारिश से किसानों की तैयार धान की फसल भी प्रभावित हुई है।

यह बारिश पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी नुकसान की वजह बन रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here