गोरखपुर जिले के बड़हलगंज क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में आई बरात में डीजे बजाने के दौरान गाना बदलने को लेकर हुए विवाद मे चाकू लगने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी युवक घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
कोल्हुआ गांव में शनिवार की रात रामभजन गुप्ता की बेटी की शादी मे गगहा थाना क्षेत्र के मेहदिया गांव से जय किशुन गुप्ता के बेटे पवन की बरात आई थी। द्वार पूजा के दौरान डीजे बज रहा था। इस दौरान गाना बदलने को लेकर बरातियों व घरातियों में विवाद हो गया।
इसी बीच किसी ने चाकू से दो व्यक्तियों को गोद दिया। जिससे कोल्हुआ निवासी अख्तर पुत्र मनउव्वर व आफताब घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए बड़हलगंज के एक प्राइवेट अस्पताल में लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सिक ने हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। गोरखपुर जाते समय रास्ते मे अख्तर की मौत हो गई। चाकू अख्तर के पेट में आर-पार हो गया था। वहीं आफताब के हाथ पर चाकू लग गया। जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस ने शव को पीएम भेजकर मौके से बरात मे आए दो भाईयों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मृतक के पिता मनउव्वर की तहरीर पर गगहा थाना क्षेत्र के तेजपुर गांव के दो भाईयों रोहित मिश्रा व मोहित मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया।
तहरीर मे मनउव्वर ने कहा हैं कि गांव मे बरात आई थी। जिसमें डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया। इस बीच मेरा पुत्र अख्तर व बगल का आफताब बीच बचाव करने गया। तो रोहित व मोहित ने मेरे बेटे को चाकू मार दिया। चाकू मेरे बेटे के पेट व गर्दन मे लगी हैं जब कि आफताब के बायें हाथ पर लगी है।