लखनऊ आरटीओ ऑफिस में डीएम ने मारा छापा, देखते ही भाग खड़े हुए दलाल

राजधानी लखनऊ के आरटीओ कार्यालय पर दलालों का बड़ा मकर जाल फैला हुआ है, जिसकी शिकायत कई बार लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार से की गई. मंगलवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार अचानक आरटीओ कार्यालय पहुंच गए. डीएम को आरटीओ कार्यालय में देख वहां पर मौजूद अधिकारियों में खलबली मच गई. जिलाधिकारी के साथ जॉइंट सीपी अमित कुमार भी मौजूद रहे, जिन्होंने पूरे आरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बात की.

कई लोगों की शिकायत के बाद मंगलवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार और जॉइंट कमिश्नर अमित कुमार पहुंचे. आरटीओ कार्यालय के बाहर दलालों का फैला पूरा मकड़ जाल देख उन्होंने नाराजगी जताई. यही नहीं आरटीओ के अधिकारियों को फटकार भी लगाई. वहां पर मौजूद कई अन्य लोगों को भी डांट-फटकार के यह हिदायत दी कि दलालों की यहां कोई जगह नहीं है.

सूर्यपाल गंगवार द्वारा आरटीओ कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसी प्रकार के कोई भी दलालों की जगह यहां पर नहीं है. अगर आगे से कोई भी शिकायत मिलती है या कोई भी दलाल आरटीओ कार्यालय के बाहर नजर आता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

RTO ऑफिस के बाहर दलालों का कब्जा

बता दें कि लखनऊ आरटीओ कार्यालय के बाहर कई वर्षों से दलालों का कब्जा है. आरटीओ कार्यालय पर आए लोगों का पहले इन दलालों से सामना होता है. दलाल बाहर ही ज्यादा पैसे लेकर गलत तरीके से काम करते हैं, जिसके बाद भी आरटीओ आए लोगों का काम सही नहीं होता और वो दोबारा आरटीओ कार्यालय का चक्कर लगाते हैं. आरोप है कि इसमें कई आरटीओ कार्यालय के अधिकारी भी मिले रहते हैं, जो दलालों का काम करते हैं.

DM ने RTO ऑफिस के अधिकारियों को दी सख्त हिदायत

इसकी सूचना डीएम को दी गई थी, जसके बाद आज डीएम सूर्यपाल गंगवार द्वारा आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया और सभी अधिकारियों को ये निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार के दलाल की कोई भी एंट्री न हो. कार्यालय के बाहर कोई भी दलाल जमा न होने पाए. अगर कोई मिलता है तो जो भी अधिकारी उस समय होगा, उसे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here