महाकुंभ: न्यायिक आयोग की तीन सदस्यीय टीम पहुंची जांच करने, घटनास्थल का लिया जायजा

मौनी अमावस्या के मौके पर हुई दुर्घटना के कारणों की पड़ताल के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम शुक्रवार को महाकुंभ मेले में पहुंची। सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति हर्ष कुमार की अध्यक्षता वाले आयोग में चित्रकूट के कमिश्नर रहे सेवानिवृत्त आईएएस डीके सिंह और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी वीके गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने नजदीक से घटनास्थल को देखा और लोगों से पूछताछ की। इसके बाद मेडिकल कालेज में भर्ती घायलों से जाकर मिले और उनसे घटना के बारे में पूछा कि कब, कैसे, क्या हुआ था।

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर स्नान के लिए उमड़ी भीड़ वैरिकेडिंग तोड़ने के बाद 90 लोगों को घायल कर दिया। जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) हर्ष कुमार ने बताया जांच को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाना है।

शुक्रवार को मेला प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे घटना का समय, स्थान, बैरिकेंडिंग, ड्यूटी प्लान आदि के बारे में जानकारी ली गई। इसके बाद घटनास्थल देखा गया। इसके बाद अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलकर उनसे जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि हम जांच को तेजी से पूरा करने की कोशिश करेंगे। आयोग की टीम जल्द ही फिर प्रयागराज आएंगी और कारणों, परिस्थितियों की जांच करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here