मिनी स्कर्ट और कटे-फटे वस्त्र पहनकर न आएं यहां… ठाकुर बांके बिहारी मंदिर प्रबंधक ने की अपील

यूपी के मथुरा जिले के वृंदावन धाम में बना विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. बांके बिहारी के दर्शन के लिए हर रोज श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें देखने को मिलती है. ऐसे में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से मंदिर प्रबंधक कमेटी ने अपील की है. कमेटी ने इसे लेकर एक पोस्ट भी किया है. पोस्ट में कमेटी ने ठाकुर बांके बिहारी आने वाले भक्तों से निवेदन किया है कि वह वह छोटे फटे और मिनी स्कर्ट जैसे कपड़ों में दर्शन करने ना आएं.

कमेटी की इस अपील को लेकर भक्तों के मन में भी सवाल खड़े हो गए हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब ठाकुर बांके बिहारी मंदिर और ब्रज के अन्य मंदिरों के लिए ऐसी अपील की गई हो. इससे पहले भी ठाकुर जी के दर्शन करने के लिए मंदिर प्रबंधन और मंदिर सेवायत ने छोटे वस्त्र पहनकर न आने के लिए भक्तों से अपील की गई हो.

गली के बाहर लगा दिए हैं पोस्टर

मंदिर प्रबंधक कमेटी ने अपील के साथ-साथ ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की गली के बाहर पोस्टर भी लगा दिए गए हैं, जिसमें लिखा गया है कि मंदिर आने वाले सभी महिला पुरुष से निवेदन है कि वह मंदिर दर्शन करने आते वक्त मर्यादित वस्त्र पहनकर आए कटे फटे मिनी स्कर्ट या छोटे वस्त्र या अब मर्यादित वस्त्र पहनकर दर्शन करने न आए.

सहयोग करने के लिए किया निवेदन

श्रद्धालु जैसे ही आज सुबह गेट नंबर 3 पर दर्शन करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने रास्ते पर एक बैनर लटका हुआ दिखाई दिया, जिसमें उनसे दर्शन करने के लिए मर्यादित वस्त्र पहनकर आने का सहयोग करने के लिए लिखा था. बोर्ड पर लिखा हुआ है कि यह पर्यटक स्थल नहीं बल्कि धार्मिक स्थल है. ठाकुर बांके बिहारी मंदिर से पहले राधा दामोदर और बरसाना के राधा रानी मंदिर में भी भक्तों से मर्यादित वस्त्र पहनने की अपील की गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here