दतिया। ग्राम पडरी निवासी एक महिला लड्डू गोपाल के विग्रह को लेकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंची और डॉक्टर से विग्रह (प्रतिमा) का इलाज करने का आग्रह किया। यह देखकर डॉक्टर भी हैरत में पड़ गया। डॉक्टर ने भी महिला को संतुष्ट करने के लिए लड्डू गोपाल का इलाज किया और महिला को विश्वास दिलाया कि उनके भगवान अब बिल्कुल ठीक हैं।
इंदरगढ़ के ग्राम पडरी में रहने वाली सजनी यादव पत्नी प्रमोद यादव अपने घर में विराजमान लड्डू गोपाल की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर रही थी, तभी दीपक से विग्रह के वस्त्रों में आग लग गई, जिससे लड्डू गोपाल के वस्त्र जल गए। गोपाल जी की भक्ति में लीन महिला सजनी यादव प्रतिमा को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंच गई।
इस प्रकार का अनोखा मामला सामने आने पर डॉक्टर भी एक बार हैरत में पड़ गए। लेकिन महिला के आग्रह पर उन्होंने भगवान लड्डू गोपाल का इलाज किया। महिला जब जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में पहुंची तो लड्डू गोपाल की प्रतिमा को हाथ में लिए कांप रही थी और उन्हें बीमार समझकर दुलरा रही थी। यह दृश्य देख हर कोई महिला की भक्ति की चर्चा कर रहा था।