मुख्तार के दो सहयोगियों के घरों से डबल बैरल गन व भारी मात्रा में कारतूस बरामद

बांदा जिले के मंडल कारागार में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को रफीकुस्समद और इफ्तिखार अहमद संरक्षण देते थे। उनके घरों का बुलडोजर से जो निर्माण ढहाया गया है, उसका नक्शा पास कराए बिना ही अवैध निर्माण कराया गया था। पुलिस को दोनों के घरों से डबल बैरल गन, सीमा से अधिक कारतूस बरामद हुए। इसके अलावा रफीकुस्समद के घर से सात लाख रुपये कैश भी बरामद हुआ है।

यह दावा एसपी अभिनंदन ने किया है। उन्होंने बताया कि जो सामग्री बरामद हुई है, उसके संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार को एसपी ने ठेकेदारों के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर प्रेसवार्ता की। एसपी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अपराध व अपराधियों के प्रति जीरो टॉरलेंस नीति के तहत दोनों ठेकदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बताया कि पुलिस मुख्तार को सहयोग करने वालों की छानबीन कर रही थी।

जांच में पता चला कि जेल में बंद मुख्तार और उसके परिजनों की शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अलीगंज निवासी ठेकेदार रफीकुस्समद पुत्र फकर्रुस्समद मदद करता था। जबकि मोहल्ला खांईपार के जिला परिषद चौराहा निवासी इफ्तिखार अहमद पुत्र इम्तियाज अहमद मुख्तार के गुर्गों की मदद करता था। तलाशी में दोनों के घर से डबल बैरल गन और सीमा से अधिक कारतूस बरामद हुए हैं। बताया कि सीमा से अधिक कारतूस मिलने के मामले में दोनों के लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है।

इसके साथ ही रफीकुस्समद के घर से बरामद सात लाख रुपये नकदी के संबंध में कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को पत्राचार किया जा रहा है। इसके अलावा रफीक के विरुद्ध रंगदारी मांगने का मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज किया गया है। इसके अलावा दोनों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी। एसपी ने कहा कि अपराधियों का सहयोग करने व संरक्षण देने वालों के लिए यह सबक है। उनके खिलाफ इसी तरह से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here