मथुरा के वृंदावन के बाद विश्व प्रसिद्ध राधारानी मंदिर बरसाना में अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा। यह नियम जल्द मंदिन प्रशासन लागू करने जा रहा है। इसके लिए पहले सप्ताह भर अनुरोध की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसके बाद नियम सख्ती से लागू होगा।
बड़ी संख्या में आते हैं श्रद्धालु
विश्व प्रसिद्ध राधारानी मंदिर करोड़ों श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मंदिर परिसर में छोटे और अमर्यादित कपड़े पहनकर आने से कई लोगों व संगठनों की भावनाएं भी आहत होती हैं। इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन एक हफ्ते तक श्रद्धालुओं से इसके लिए अपील करेगा और इसके बाद अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने वाले लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
लगा दिए गए बैनर
लाडलीजी मंदिर के रिसीवर रासबिहारी गोस्वामी ने बताया कि मंदिर परिसर में इस निवेदन के साथ बैनर लगा दिए गए हैं कि भक्त मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही प्रवेश करें। हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी फटी जींस पहनकर मंदिर में प्रवेश न करें। एक सप्ताह तक वे लोगों से इसके लिए निवेदन करेंगे। इसके बाद मंदिर में ऐसे महिला और पुरुषों को प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा जो अमर्यादित वस्त्रों में होंगे।
ये की गई है अपील
श्रीनंदराय (नंदबाबा) मंदिर सेवा समिति नंदगांव के संरक्षक चेतन गोस्वामी ने भी मंदिरों में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मर्यादित वस्त्र हमारी पूजा पद्धति का ही एक अंग हैं। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का एक पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।