नशे में रेलवे ट्रैक पर लेट गया युवक, ऊपर से गुजरती ट्रेन अचानक रुक गई

आगरा के शमशाबाद क्षेत्र में इटावा रेलवे ट्रैक पर नशेबाज युवक की हरकत ने सभी को हैरान कर दिया। हाथ में शराब का क्वार्टर और लड़खड़ाते पैरों से चलकर ये युवक रेलवे ट्रैक पर पहुंचा। यहां वो रेलवे ट्रैक पर ही लेट गया। इस दौरान वहां से पैसेंजर ट्रेन गुजरी। लोको पायलट ने जब तक उसे देखा, तब तक वो ट्रेन के नीचे आ गया था। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक मारकर गाड़ी रोक दी। इसके बाद जब ट्रेन के नीचे का दृश्य देखा तो हैरान रह गया। युवक जीवत था, लेकिन उसको चोट आई थी। बमुश्किल उसे नीचे से निकाला गया।

आगरा इटावा रेल मार्ग पर शुक्रवार सुबह की ये घटना है। बताया गया है कि यहां से पैसेंजर ट्रेन गुजर रही थी। तभी एक शराबी युवक आकर ट्रैक पर लेट गया। लोको पायलेट ने जब तक उसे देखा, तब तक देर हो चुकी थी। युवक ट्रेन के नीचे आ गया। लोको पायलेट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक मारकर गाड़ी को रोक लिया। इसके बाद युवक को तलाश किया गया, तो वो ट्रेन के नीचे फंसा हुआ था। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

युवक को बमुश्किल ट्रेन के नीचे से निकाला गया। वो शराब के नशे में धुत था और अनाप शनाप बोल रहा था। हालांकि उसके कुछ चोटें जरूर लगीं, लेकिन वो खतरे से बाहर बताया गया है। वहीं इस पूरी घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here