दूल्हा-दुल्हन के वीडियो को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. यही कारण है कि किसी अन्य की तुलना में ये वीडियो यूजर्स के बीच ज्यादा तेजी से वायरल होते हैं. हालांकि कई बार इस दौरान ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिसकी किसी ने उम्मीद ना की हो, इसी तरह का वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां दूल्हा स्टेज पर ऐसी हरकत कर देता है. जिसे देखकर दुल्हन को एकदम से गुस्सा आ जाता है और वो गुस्सा वो सबके सामने दिखाना शुरू कर देती है.
विवाह मंडप में वर-वधु का स्थान फिक्स होता है, लेकिन कई बार स्टेज पर कपल कुछ ऐसा कर देता है कि मामला जीवनभर लोगों को याद रहता है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें एक दूल्हा मंडप के दौरान ही कॉल लेने लगता है. जिसे देखने के बाद दुल्हन गुस्सा हो जाती है. हालांकि इस दौरान दूल्हा उसे समझाने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन दुल्हन उसकी एक नहीं सुनती और सबके सामने उस पर गुस्सा करना शुरू कर देती है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी की पूरी रस्म करके बैठे होते हैं, इसी दौरान दूल्हे को एक कॉल आती है और उसका दोस्त उसे फोन दे देता है और वो सीधा फोन पर बात करने लग जाता है. ये देखकर दुल्हन एकदम गुस्सा हो जाती है. अंत में जब दूल्हा नहीं मानता है तो फिर वह उसके हाथ से फोन छीन लेती है और कॉल काट देती है.
इस वीडियो को इंस्टा पर theodcouple_ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. कई लोगों को दुल्हन का ये स्टेप सही लगा तो वहीं कई ऐसे है जिनका कहना है कि हो सकता है ये एक जरूरी कॉल हो! एक यूजर ने लिखा कि बहन वो काम नहीं करेगा तो आने वाले समय में आपके खर्चे कैसे उठाएगा.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि शादी के दिन बीवी से ज्यादा जरूरी और कहा हो सकता है भाई.