हाईवे पर नहीं चलेंगे ई-रिक्शा: शाहजहांपुर में डीएम ने दिया आदेश

शाहजहांपुर में डीएम उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व यातायात सुगम बनाने पर जोर दिया गया। डीएम ने ई-रिक्शा को हाईवे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए।

डीएम ने जनपद में स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने वाले ई-रिक्शा में बच्चों की सुरक्षा के लिए जाली लगाने एवं हाईवे पर ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित करने करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्कूली वाहनों में स्पीडोमीटर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने विगत माह में पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणियों में किए गए चालानों की समीक्षा की।

यातायात पुलिस ने दिया ब्योरा 
पुलिस विभाग ने माह जनवरी में बिना हेलमेट के 837, रॉन्ग साइड में 444, बिना वाहन संचालन के 79 समेत 3143 चालान किए। परिवहन विभाग ने ओवरस्पीड में 100, बिना हेलमेट के 321, ओवरलोडिंग के 63 चालान सहित कुल 599 चालान किए गए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर और अधिक प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। 

बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोनिवि महेंद्र पाल सिंह, अधिशासी अभियंता रथिन सिन्हा, अधिशासी अभियंता आशीष त्रिवेदी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी मोहम्मद आसिफ, सीओ सिटी बीएस वीर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here