प्रदेश में पहले माफियाओं का राज था, अब जिंदगी की भीख मांग रहे- देवरिया में बोले रवि किशन

रेलवे स्टेशन पर सांसद रविंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने सोमवार सुबह कृषक एक्सप्रेस से पहुंचे फिल्म अभिनेता एवं गोरखपुर के सांसद रवि किशन का फूल- मालाओं से अभिनंदन किया। सांसद के प्लेटफार्म दो पर उतरते ही ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री और मौजूद लोग उनके साथ सेल्फी लेने में जुट गए। जिसे लेकर प्लेटफार्म दो पर भीड़ गई।

रेलवे स्टेशन के बाहर आने के बाद सांसद नगर के सोहनाग रोड स्थित समता निवास पर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में इस बार भाजपा पूरे प्रदेश में परचम लहराने जा रही है।

उन्होंने इसकी वजह भाजपा सरकार के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों को दिया। कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। पहले माफिया राज था, अब माफिया घुटनों के बल पर आ गए हैं और जिंदगी की भीख मांग रहे हैं।

सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर भाजपा सरकार इस बार पूरे प्रदेश में निकाय का चुनाव जीतने जा रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश तिवारी ने कहा कि चुनाव में भाजपा को जीत मिलने के बाद ट्रिपल इंजन की सरकार विकास के कार्य तेजी से करेगी।

इस दौरान लार ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह बबलू बलवीर सिंह दादा, जय नाथ कुशवाहा उर्फ गुड्डन, डॉ. त्रिपुणायक विश्वकर्मा, रत्नेश कुमार मिश्रा, अजय दूबे, सत्यप्रकाश सिंह, विनय पांडेय, अशोक तिवारी, उमाकांत मिश्र, बचनदेव गोंड, विकास रौनियार, अशोक कुशवाहा, अनिल ठाकुर, अवधेश मद्धेशिया और राजेश शाह आदि मौजूद थे।

दीर्घेश्वरनाथ मंदिर में किया दर्शन
गोरखपुर सांसद रविकिशन शुक्ल सोमवार को सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी, लार ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह बबलू के साथ मझौलीराज स्थित बाबा दीर्घेश्वरनाथ नाथ मंदिर पर पहुंचे। जहां बाबा दीर्घेश्वरनाथ नाथ मंदिर में पूजा-अर्चन किए। मंदिर में हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। लोगों के उत्साह को देखते हुए सांसद ने कहा कि सलेमपुर की जनता के साथ मैं एक पिक्चर की शूटिंग करना चाहता हूं, अगर यहां के लोगों का विचार बने तो इस पर विचार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here