मणिपुर में भूकंप के तेज झटके से धरती कांप उठी है। भारी बारिश के बीच शुक्रवार को मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, मणिपुर में आज यानी शुक्रवार सुबह 10.02 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र मणिपुर के मोइरंग से 100 किमी साउथ ईस्ट में जमीन से 110 किमी नीचे था इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 रही। अच्छी बात ये है कि मणिपुर में किसी तरह के कोई जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है।
हालांकि इस भूकंप के तेज झटके से लोग सहम गए और घरों से बाहर निकलकर सड़क की ओर दौड़े। स्थानीय लोगों की मानें तो उन्होंने स्पष्ट रूप से भूकंप के झटके को महसूस किया और घर में रखीं कईं चीजें हिलने लगीं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट कर बताया, “23 सितंबर को मणिपुर के मोइरांग से 100 किमी दूर 4.5 तीव्रता का भूकंप सुबह करीब 10:02 बजे आया। भूकंप की गहराई जमीन से 110 किमी नीचे थी।”
वहीं इससे कुछ समय पहले आज ही अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट कर बताया कि अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में शुक्रवार सुबह करीब 05:23 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि इस भूकंप से किसी भी जानमान की हानी की कोई खबर नहीं आई है।