ईडी ने महाठग शेरपुरिया और करीबियों की 14.54 करोड़ की संपत्ति अटैच की

करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में ईडी ने महाठग संजय शेरपुरिया और उसके परिजन व करीबियों की 14.54 करोड़ रुपये की चल संपत्ति अटैच की है। इनमें एक मर्सिडीज कार भी है।

गौरतलब है कि एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने 25 अप्रैल को शेरपुरिया को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से पकड़ा था। पूछताछ करने के बाद गोमतीनगर के विभूतिखंड थाने में उस पर धोखाधड़ी, जालसाजी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। संजय पर मनी लॉन्ड्रिंग, टैक्स चोरी, नौकरी व स्वरोजगार के नाम पर ठगी व देश के शीर्ष नेताओं के साथ फोटो क्लिक करवाकर लोगों को झांसा देकर उनसे धन उगाही करने का आरोप है।

इस मामले में ईडी ने शेरपुरिया और उसके परिजनों व करीबियों की 14,54,48,189 रुपये की संपत्ति अटैच की है। इनमें से 13,96,43,189 रुपये के 18 बैंक खाते, आरोपी व उसके परिजन और संस्थाओं के नाम पर 58,05,000 रुपये मूल्य की मर्सिडीज कार शामिल है।

इसमें संजय की 9,90,204 रुपये, उनकी पत्नी कंचन की 29,263 रुपये, पुत्र यश की 1,71,40,775 रुपये, सुजल की 14,69,920 रुपये, भतीजे प्रदीप राय की 25,26,301 रुपये, युवा ग्रामीण उद्यमी फाउंडेशन की 6,39,12,624, माई स्पोर्ट्स प्रा. लि. की 4,61,50,000 रुपये और अर्कटेन टेक्नोलॉजीज प्रा. लि. की 1,32,29,101 रुपये की चल संपत्ति अटैच की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here