जम्मू संभाग के पुंछ जिले में तलाशी अभियान के दौरान भटाधोरियान क्षेत्र में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर कई राउंड फायरिंग की है। जवाबी कार्रवाई के साथ सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। तीन आतंकियों के घिरे होने की आशंका है।
बुधवार को भी गोलीबारी हुई थी। हालांकि आतंकियों का पता नहीं चल सका था। सर्च पार्टी को पाकिस्तान निर्मित चाकलेट और बिस्कुट के खाली पैकेट मिले थे। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुबह कुछ मिनटों तक जंगल से गोलियां चलने की आवाजें सुनाई दीं। जिसके बाद दिन भर पूरे क्षेत्र में खामोशी बनी रही।
सूत्रों के अनुसार बुधवार को सेना को चमरेड़ जंगल में आतंकियों की मौजूदगी के कई सबूत मिले। इनमें पाकिस्तान निर्मित चाकलेट, बिस्कुट और अन्य खाने पीने की वस्तुओं के खाली पैकेट बरामद हुए हैं। हालांकि सेना की तरफ से चमरेड़ ऑपरेशन पर कोई बयान नहीं आया है।