आगरा के कैलाश मंदिर में मेला सोमवार 21 अगस्त को लगेगा। इसके लिए यातायात पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। 20 अगस्त को शाम 4 बजे से 22 अगस्त मंगलवार सुबह मेला समाप्ति तक हाईवे पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। गुरुद्वारा गुरु के ताल से लेकर सिकंदरा मंडी तक वाहन नहीं चलेंगे। वाहनों को मार्ग परिवर्तित करके निकाला जाएगा।
शहर में नो एंट्री भी नहीं खुलेगी। वहीं पृथ्वीनाथ मंदिर में 21 अगस्त को सुबह 4 बजे से कार्यक्रम पूरा होने तक भोगीपुरा चौराहे से पृथ्वीनाथ फाटक के बीच वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। दिल्ली की तरफ से आने वाले भारी वाहन रिफाइनरी टाउनशिप चौराहे से डायवर्ट कर गोकुल बैराज, यमुना एक्सप्रेसवे से निकलेंगे। हाथरस की ओर से आने वाले भारी वाहन सिकंदराराऊ, मथुरा की ओर भेजे जाएंगे। फिरोजाबाद, लखनऊ, दिल्ली, एटा, अलीगढ़, आदि शहरों की ओर से आईएसबीटी आने वाली बसें रामबाग से एनएच-19 होकर आईएसवीटी बस स्टैंड तक आ सकेंगी। इसी रास्ते से वापस इन जनपदों के लिए जा सकेंगी।
बाहरी डायवर्जन
– फिरोजाबाद से मथुरा की तरफ जाने वाले सभी वाहन कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे। मथुरा से फिरोजाबाद की ओर जाने वाले वाहन रैपुरा जाट से दक्षिणी बाईपास से रोहता नहर चौराहे से दिगनेर मार्ग से इनर रिंग रोड होकर जाएंगे।
– एनएच-19 पर रैपुरा जाट दक्षिणी बाईपास से कुबेरपुर कट यमुना एक्सप्रेसवे के मध्य भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। फिरोजाबाद से ग्वालियर, जयपुर जाने वाले वाहन कुबेरपुर कट से इनर रिंग रोड होकर शमशाबाद चौराहे से इरादतनगर से सैंया होकर जाएंगे।
– हाथरस की तरफ से आने वाले वाहन खदौली चौराहे से मुड़ी चौराहे से एत्मादपुर से एनएच-19 होकर जाएंगे। जलेसर एटा से आगरा मार्ग कांवड़ यात्रा मार्ग भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। ये सभी वाहन एनएच-19 होकर जाएंगे।
– ग्वालियर से हाथरस जाने वाले वाहन रोहता नहर चौराहे से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड से कुबेरपुर से यमुना एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे। ग्वालियर से फिरोजाबाद जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहे से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड से एत्मादपुर, टूंडला होकर जाएंगे।
– जयपुर से ग्वालियर और मथुरा की ओर जाने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाईपास होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। लखनऊ एक्सप्रेसवे से आगरा की ओर आने वाले भारी वाहन जिन्हें ग्वालियर तथा जयपुर जाना है। वह वाहन इनर रिंग रोड होकर शमसाबाद चौराहे से इरादतनगर से सैंया होकर जाएंगे।
– टेड़ी बगिया तिराहा से जलेसर एटा रोड और हाथरस जाने वाले मार्ग वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
आंतरिक डायवर्जन
– सिकंदरा सब्जी मंडी से गुरुद्वारा गुरु का ताल के बीच कारगिल पेट्रोल पंप तिरापे से सिकंदरा तिराहे की तरफ कैलाश मोड़ से कैलाश मंदिर भावना टावर तिराहे से गुरुद्वारा गुरु का ताल पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
-आगरा से मथुरा की ओर जाने वाले हल्के वाहन गुरुद्वारा गुरु का ताल से भावना टावर कारगिल पेट्रोल पंप तिराहे से पश्चिमपुरी चौराहे से एनएच-19 होकर जाएंगे।
– बोदला चौराहे की ओर से मथुरा की ओर जाने वाले हल्के वाहन बिचपुरी रोड होकर जाएंगे।
– मथुरा की ओर से आने वाले वाहनों को अरतौनी फ्लाईओवर के नीचे से डायवर्ट कर भेजा जाएगा।
– मथुरा की ओर से आगरा ईदगाह बस स्टैंड एवं आगे के अन्य जनपदों को जाने वाली रोडवेज बसें दक्षिणी बाईपास रैपुरा जाट से ग्वालियर रोड से रोहता चौराहे से पीडब्लूडी चौराहे होकर भेजा जाएगा।
– अछनेरा किरावली की ओर से रुनकता पुल के नीचे होकर आगरा की ओर आने वाले भारी वाहन बंद रहेंगे।