एटा: सपा नेता एवं उनके छोटे भाई पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

एटा के अलीगंज के पूर्व विधायक एवं सपा नेता रामेश्वर सिंह यादव और उनके छोटे भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। दोनों के खिलाफ कोतवाली नगर में तीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं दोनों सपा नेताओं पर सरकारी व गैरसरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप है।

कोतवाली नगर के प्रभारी देवेंद्र नाथ त्रिपाठी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि डीएम कार्यालय से प्राप्त गैंग चार्ट में जसरथपुर थाना क्षेत्र के गांव अमृतपुर रघुपुर निवासी पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव गैंग के लीडर है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव हाल पता शहर के मोहल्ला प्रेम नगर निवासी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। गैंग लीडर और उसके सदस्य द्वारा सरकारी व गैरसरकारी भूमि पर कब्जा किया गया है। 

‘लोगों में है दोनों नेताओं का डर’

रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि लोगों में दोनों सपा नेता का भय व्याप्त है। कोई साधारण व्यक्ति इनके खिलाफ मुकदमा लिखवाने व गवाही देने की हिम्मत नहीं करता है। दोनों आपराधिक कृत्य व दुस्साहसिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। इन दोनों के खिलाफ कोतवाली नगर में तीन मुकदमे विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं। इसी के तहत दोनों सपा नेताओं के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि कोतवाली नगर में सपा नेता रामेश्वर सिंह यादव और जुगेंद्र सिंह यादव के खिलाफ सरकारी जमीन पर कब्जा करने के संबध में मुकदमे दर्ज हैं। इसी के तहत गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। 

दोनों भाई हैं भू माफिया 

वर्ष 2021 में पूर्व विधायक के फार्म हाउस और मंडी समिति के बराबर में अवैध कब्जा पाया गया था। जिस पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया था। इसके बाद अलीगंज और जैथरा में सपा नेता के करीबियों का भी एक ईंट भट्टा और कोल्ड स्टोर तथा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा मिला था। वहां भी बुलडोजर चला। प्रशासन ने दोनों भाइयों काे भूमाफिया भी घाेषित कर रखा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here