एटा: जमीन कुर्क करने गए अमीन और बैंककर्मी को ग्रामीणों ने धुना

उत्तर प्रदेश के एटा में बैंक के बकाएदारों की जमीन कुर्क करने की मुनादी कराने के लिए अमीन और बैंककर्मी 26 जून को गए। यहां पर पथराव कर हमला कर दिया गया। इससे अमीन और कर्मचारी घायल हो गए। जबकि कार क्षतिग्रस्त हो गई। अमीन ने दो भाइयों सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

घटना बागवाला थाना क्षेत्र के गांव कासोंन निजामपुर की है। गांव में सहकारी कुर्क अमीन रामपाल सिंह ने ओमप्रकाश, इसके भाई रामविलास उर्फ रामनिवास व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि 26 जून की सुबह करीब 11.30 बजे गांव में अपने साथी अमीन शीलेंद्र कुमार, उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक सहायक फील्ड ऑफिसर राजीव मोहन व सत्यवीर सिंह और कार चालक योगेंद्र के साथ गांव में पहुंचे। 

यहां बकाएदार ओमप्रकाश व रामकिशन की बंधक जमीन कुर्की की मुनादी लाउडस्पीकर से की गई। आरोप है कि इसके बाद गांव से लौटने लगे। तभी दोनों भाई कई अज्ञात लोगों के साथ बाइकों से आए और गाली-गलौज करने लगे। इसका विरोध किया गया तो बैंक वसूली में लगी कार पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। 

इसके बाद पिटाई की और हत्या करने का प्रयास किया। पथराव होने से कार के शीशे टूट गए और यह क्षतिग्रस्त हो गई। थाना प्रभारी नरेश सिंह ने बताया कि अमीन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

60 बकाएदारों पर है करोड़ों का कर्ज

अमीन का कहना है कि गांव कासोंन निजामपुर में 60 बकाएदार हैं। इन पर करोड़ों रुपया बैंक का बकाया है। जब भी वसूली करने जाते हैं तो ज्यादातर लोग कार्य में बाधा उत्पन्न करते हैं। इससे पहले भी अभद्रता की जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here