एटा: शादी के 15 माह बाद युवक की मौत, 36 घंटे बाद नहर से मिली लाश

एटा में नहर में कूदे युवक का शव शुक्रवार की सुबह पीएसी के गोताखोरों ने कमसान नहर पुल के पास से 36 घंटे बाद बरामद कर लिया। जिसका पोस्टमार्टम कराया गया।

कोतवाली नगर क्षेत्र निधौली रोड स्थित सेंट पॉल्स स्कूल के पास रहने वाले ऋषभ यादव (22) का शव बरामद किया गया है। वह थाना पिलुआ क्षेत्र स्थित हजारा नहर सुन्ना पुल पर बाइक खड़ी करके बुधवार की दोपहर बाद 3.30 बजे नहर में कूद गया था। बृहस्पतिवार को भी कोई सुराग नहीं लग सका था। तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन निरंतर चलता रहा। शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे से ही पीएसी के गोताखोर स्टीमर लेकर तलाश में जुट गए।

कोतवाली देहात क्षेत्र कमसान नहर पुल से फिरोहाबाद की ओर तलाश की जा रही थी। तभी शव पानी में दिखाई दिया जो पूरी तरह से फूल चुका था। पीएसी के जवानों और पुलिस ने इसको बाहर निकाला। बता दें कि मूल रूप से गांव धौलेश्वर निवासी ऋषभ परिजन के साथ निधौली कलां रोड स्थित सेंट पॉल्स स्कूल के पास रहता था। परिजन नाराजगी की वजह नहीं बता पा रहे हैं।

युवक की शादी को करीब 15 महीने ही हुए हैं। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे युवक का शव बरामद कर लिया गया है। पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here