इटावा: आपत्तिजनक वीडियो बनाकर रुपये हड़पने वाले पांच लोग गिरफ्तार

इटावा जिले में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर लोगों से पैसे ऐंठने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक मोबाइल, 15 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार को अछल्दा के एक व्यक्ति ने सिविल लाइन थाने में सूचना दी कि कुछ लोगों ने डेटिंग एप के माध्यम से उसे फंसाकर आईटीआई चौराहे के पास स्थित पॉलीटेक्निक के निर्माणधीन भवन में ले गए।

यहां पांच लोगों ने उसे डरा धमका कर उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके  पेटीएम के जरिए 15 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

आरोपी ने ही पीड़ित को बुलाया था
 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीओ सिटी अमित कुमार के नेतृत्व में टीम को लगाया गया। कुछ देर बाद पुलिस ने पॉलीटेक्निक के निर्मामधीन भवन से पांचों आरपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में शामिल विशाल यादव उर्फ अंश निवासी सुल्तानपुर कलां थाना फ्रेंडस कॉलोनी ने बताया कि उसने ही पीड़ित को बुलाया था।

मोबाइल से बनाया आपत्तिजनक वीडियो
 रुपये वसूलने के लिए उसका आपत्तिजनक वीडियो मोबाइल से बना लिया। इसके बाद में पैसे भी ट्रांसफर कर लिए। विशाल ने बताया कि इस काम की जानकारी उन लोगों को सुमित यादव उर्फ रोमियो निवासी रणवीर नगर थाना सिविल लाइन ने दी है।

डेटिंग एप से फंसाते थे
 उसी ने डेटिंग एप से पीड़ित को फंसाकर उन लोगों से यह काम कराया। इस काम में मिली रकम से 10 प्रतिशत सुमित लेता है। घटना का खुलासा करने वाली टीम में सिविल लाइन थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह, साइबर सेल प्रभारी विनोद यादव, उपनिरीक्षक रामप्रताप सिंह, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार आदि शामिल रहे।

इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने विशाल यादव के अलावा हिमांशु उर्फ धर्मेंद्र सिंह चौहान निवासी रणवीर नगर, राज भदौरिया निवासी शांति कालोनी थाना फ्रेंडस कॉलोनी, आकाश निवासी गंसरा थाना भरथना हाल पता रणवीर नगर व एक किशोर को गिरफ्तार किया है। सुमित की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here