प्रयागराज के जॉर्जटाउन इलाके में शुक्रवार को एक भीषण हादसे में एयर कंडीशनर का कंप्रेसर फटने से एसी तकनीशियन गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि मैकेनिक का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया, जबकि उसका चेहरा और शरीर के अन्य हिस्से भी बुरी तरह जख्मी हो गए। घायल मैकेनिक को फौरन एसआरएन अस्पताल ले जाया गया।
घायल युवक की पहचान रामपुर दौलतपुर (बहरिया) निवासी तस्लीम के रूप में हुई है, जो एक नामी कंपनी में एसी मरम्मत का कार्य करता है। कंपनी को जॉर्जटाउन के एक ग्राहक से शिकायत मिली थी कि उनका एसी ठंडा नहीं कर रहा। शुक्रवार को तस्लीम मरम्मत के लिए पहुंचा और जांच के दौरान कंप्रेसर में विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास अफरा-तफरी मच गई और लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। खून से लथपथ हालत में उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।
हादसे के बाद इलाज में लापरवाही का आरोप
तस्लीम को ट्रॉमा सेंटर लाने के बाद डॉक्टरों ने तुरंत एक्सरे कराने की सलाह दी। उसे स्ट्रेचर पर लेटाकर एक्सरे विभाग ले जाया गया, जहां बताया गया कि मशीन काम नहीं कर रही है। मरीज को नई बिल्डिंग में ले जाने को कहा गया। नई इमारत में भी लंबी लाइन लगी हुई थी, जिससे तस्लीम को काफी देर तक स्ट्रेचर पर ही इंतजार करना पड़ा। एक घंटे बाद जाकर एक्सरे हो सका और इलाज शुरू किया गया।
घायल के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना था कि गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद समय पर इलाज नहीं मिला और न ही किसी ने स्थिति की गंभीरता को समझा। अस्पताल के कर्मचारी और अधिकारी बार-बार गुहार लगाने पर भी ध्यान नहीं दे रहे थे।