मुरादाबाद में टेनिस खेलकर घर लाैट रहे निर्यातक को पड़ा दिल का दाैरा

मुरादाबाद टेनिस खेलकर घर लौट रहे 45 वर्षीय निर्यातक करन दुग्गल की रविवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह घटना दोपहर करीब ढाई बजे हुई जब वह पुलिस अकादमी में आयोजित एचएस चड्ढा अंतरराष्ट्रीय टेनिस कप में मैच खेलने के बाद घर लौट रहे थे।

कार में उनके साथ शहर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल नाथ थे। पीलीकोठी से कांठ रोड पर गाड़ी मोड़ने के कुछ देर बाद ही करन अचेत हो गए। डॉ. अतुल नाथ नेे साथी खिलाड़ियों व करन के घरवालों को सूचना दी। सभी लोग मौके पर पहुंचे और उनके शव को साईं मंदिर रोड स्थित उनके आवास पर लेकर आए।

टेनिस कप के सचिव अवनीश रस्तोगी ने बताया कि करन ने अपना मैच खेलने के बाद एसिडिटी की समस्या बताई। उन्होंने दवा खाई तो आराम महसूस हुआ। इसके बाद घर के लिए निकल गए और रास्ते में यह घटना हो गई। 45 वर्षीय करन दिल्ली रोड मंगूपुरा में स्थित दुग्गल संस निर्यात फर्म के संचालक थे।

वह अपने भाई गगन दुग्गल के साथ फर्म चलाते थे। उनके निधन से निर्यातक भी स्तब्ध हैं। पिछले दो दशक से वह अपने पारिवारिक काम को आगे बढ़ा रहे थे। उनकी फैक्टरी में घरेलू साज-सज्जा का सामान तैयार होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here