चर्चित डॉ. कफील ने पुलिस पर लगाया मां को पीड़ित करने का आरोप

गोरखपुर के डॉ. कफील खान ने ट्वीट करके, राजघाट पुलिस पर उनकी मां को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उधर, पुलिस ने इस आरोप को गलत बताते हुए कहा कि डॉ. कफील राजघाट थाने का हिस्ट्रीशीटर है। शुक्रवार को पुलिस निगरानी और सत्यापन के लिए उनके घर गई थी।

जानकारी के मुताबिक, बीआरडी मेडिकल कॉलेज ऑक्सीजन कांड में डॉ कफील अभियुक्त हैं। राजघाट थाने में उनकी हिस्ट्रीशीट खुली है। क्षेत्र के बसंतपुर निवासी डॉ. कफील खान ने ट्वीट कर कहा कि वह इस समय केरल में हैं। पुलिस गोरखपुर स्थित उनके घर जाकर 70 वर्षीय मां जईफ को डरा-धमका रही है। उन्होंने पुलिस की फोटो भी पोस्ट की है।

डॉ. कफील के ट्वीट पर गोरखपुर पुलिस ने भी जवाब दिया है। चुनाव की वजह से हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन के लिए, राजघाट थाने की पुलिस उनके घर गई थी। उनके परिवारवालों ने बताया कि वह काम से बाहर गए हैं।


ऑक्सीजन कांड के अभियुक्त हैं डॉ. कफील

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के बीच हुई कुछ बच्चों की मौत के मामले में डॉ. कफील को नामजद किया गया था। बहराइच और अलीगढ़ के अलावा कैंट थाने में भी उनके खिलाफ केस दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here