किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान के बाद 13 फरवरी को बंद किए गए नेशनल हाईवे-44 के सर्विस रोड को दिल्ली की सीमा से पुलिस ने खोलना शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस सर्विस रोड पर चारों लेन को खोल रही है। जिनके खुलने से लोगों को दिल्ली आवागमन में काफी राहत मिल सकेगी। कुंडली क्षेत्र के उद्योगपति, दुकानदार, व्यापारियों के साथ ही आसपास के लोग भी लंबे समय से मार्ग को खोले जाने की मांग कर रहे थे। सर्विस रोड खोले जाने से वाहन चालकों को काफी राहत मिल सकेगी।
वहीं, बहादुरगढ़ में पुलिस ने टीकरी बॉर्डर से बैरिकेड हटाने का काम शुरू कर दिया है। पहले चरण में छह में से पांच लेयर की बेरिकेडिंग हटाई जाएगी। इसके बाद केवल कंक्रीट की दीवार हटाना बाकी रह जाएगा। इसके अलावा बहादुरगढ़ में सेक्टर 9 मोड़ से बैरिकेड नहीं हटाए जाएंगे।