लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पराली जलाने को लेकर दर्जनों किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरा है। सोशल मीडिया पर पुलिस की ऐसी कार्रवाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद नाराजगी जताई है।
उन्होंने साफ कहा है कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह लोग पराली जलाने वाले किसानों को इससे होने वाले नुकसान तथा इसके उपयोग के प्रति जागरूक करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पराली जलाने से होने वाली क्षति के प्रति किसानों को जागरूक किया जाए। इसकी आड़ में किसानों के साथ किसी भी प्रकार की बदसलूकी सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पराली को लेकर पहले ही कई गाईडलाइन जारी की जा चुकी हैं।