फर्रूखाबाद: महाकुंभ में गई पत्नी से नहीं हुआ संपर्क, पति की हार्ट अटैक से माैत

भाई के साथ कुंभ मेले में गईं पत्नी से हादसे के बाद संपर्क न होने से चिंतित पति की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। शाम तीन बजे अस्पताल से शव घर पहुंचा, तब भतीजे ने फोन पर संपर्क साधा। पता चला कि वह कन्नौज पहुंच गई हैं। घर में चीख-पुकार मच गई।

थाना क्षेत्र के गांव रोशनाबाद निवासी विनोद कुमार अग्निहोत्री (60) की पत्नी पप्पी देवी अपने भाई एटा के अलीगंज थाने के तिसौली गांव निवासी राममोहन के साथ 28 जनवरी को प्रयागराज कुंभ नहाने गई थीं। 29 जनवरी को हादसा होने के बाद पत्नी और साले से विनोद का फोन पर संपर्क नहीं हो सका। इसको लेकर वह रात भर परेशान रहे। सुबह कई बार फोन मिलाया, मगर संपर्क नहीं हुआ। दोपहर करीब 12 बजे उन्होेंने सीने में दर्द होने की शिकायत की। इसके बाद परिजन उन्हें जिला मुख्यालय निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

भतीजे रानू अग्निहोत्री ने फोन किया, तो पप्पी से बात हो गई। उन्होंने बताया कि वह कन्नौज पहुंचने वाली हैं। देर शाम घर पहुंचने पर बेहाल हो गईं। विनोद पांच भाइयों में तीसरे नंबर के थे। बड़े भाई रामप्रकाश, प्रमोद और छोटे अनिल व सुनील हैं। दो पुत्र अमित और आलोक प्राइवेट नौकरी करते हैं।

भगदड़ में बिछुड़ी महिला, लौट रहे साथी
थाना क्षेत्र के गांव रजलामई निवासी राजवीर शर्मा की पत्नी राजेश्वरी देवी (53) गांव के ही छह लोगों के साथ प्रयागराज कुंभ नहाने गई थीं। वहां भगदड़ के दौरान वह पांचों लोगों से बिछुड़ गईं। इसके बाद उन्होंने काफी खोजबीन की, मगर कुछ पता नहीं चला। ग्राम प्रधान संजीव कुमार ने बताया कि पांचों लोग वापस लौट रहे हैं। राजेश्वरी देवी का फिलहाल पता नहीं चल सका है। प्रशासन से संपर्क किया जा रहा है।

40 किमी पैदल पहुंचे संगम, स्नान कर लौटते ही हादसा
कादरीगेट थाने के मोहल्ला अंडियाना निवासी संजीव गुप्ता अपने साले हरदोई के पिहानी निवासी रवि, सुशील और कल्लू के साथ 26 जनवरी को प्रयागराज गए थे। उन्होंने बताया कि उन्हें प्रयागराज से करीब 40 किमी पहले एक नदी के पुल पर उतार दिया गया। वहां से पूछ पूछकर भीड़ के साथ कुछ किमी नदी किनारे और फिर सड़कों पर होकर रात 12 बजे संगम पहुंचे। वहां बेशुमार भीड़ होने की वजह से वह एक बजे वापस चल दिए। कुछ दूर निकले कि हादसे की सूचना मिली। बुधवार रात नौ बजे हरदोई पहुंचे, मगर वहां से कोई सवारी नहीं मिली। फिलहाल वह अपनी रिश्तेदारी में रुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here