फतेहपुर। जिले में शनिवार को गाजीपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान असलहा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर छापेमारी कर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में असलहा व उनके बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि गाजीपुर थाना प्रभारी नीरज यादव पुलिस बल के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर शनिवार को थाना क्षेत्र के फुलवामऊ तिराहे के पास से स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों को घेराबंदी कर दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद मोबीन खान पुत्र छेद्दू शाह निवासी शहाबुद्दीनपुर थाना थरियांव, मोहम्मद फारुख पुत्र मोहम्मद खान निवासी तीरनपुर मुराईन टोला कोतवाली सदर फतेहपुर, व रवि प्रताप सिंह पुत्र दिलीप कुमार निवासी कस्बा थाना गाजीपुर अपनी पहचान बताई है। जो आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद सहित अन्य जिलों में असलहा सप्लाई का काम करते है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर बड़ागांव के जंगल मे संचालित असलहा फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान दो फैक्ट्री संचालक संजय रैदास पुत्र शिवलाल निवासी सुबेदारपुर थाना थरियांव व श्याम रैदास पुत्र भदई निवासी बड़ागांव मछरिया थाना गाजीपुर सहित दो अपराधियों को भी पुलिस ने जंगल में अवैध असलहा बनाते गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इन अपराधियों के कब्जे से एक स्कार्पियों गाड़ी, एक बाइक, 15 अवैध असलहे, कारतूस के अलावा असलहा बनाने के उपकरण भी पुलिस ने बरामद किया हैं। बांदा और फतेहपुर जिले के यमुना तटवर्ती इलाके में ये लोग असलहा बनाने का काम करते थे।