बेटे को वंदे भारत पर चढ़ा रहे थे पिता, फिर हुआ ऐसा हादसा वो भी पहुंच गए दिल्ली

वंदे भारत एक्सप्रेस से जा रहे किसी यात्री को अगर आप स्टेशन छोड़ने गए हैं तो ट्रेन में चढ़ने से बचें। क्योंकि, अगर का दरवाजा बंद हो गया तो अगले स्टॉपेज पर ही उतरने का मौका मिलेगा। शुक्रवार को ऐसा ही वाकया कानपुर के एक व्यक्ति के साथ हुआ, जो अपने पुत्र को ट्रेन में बैठाने के लिए सी-6 चेयर में चढ़ गए। इस दौरान ट्रेन चल दी तो वह कानपुर से सीधे नई दिल्ली पहुंच गए। इतना ही नहीं उन्हें 2870 रुपये का जुर्माना भी देना पड़ा।

बताया जा रह रहा है कि कानपुर के राम विलास यादव अपने पुत्र को 22415 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में बैठाने के लिए चेयर कार श्रेणी के सी-6 कोच में चढ़ गए। इस बीच ट्रेन के अंदर एनाउंसमेंट भी हुआ कि करवाजे बंद होने वाले हैं। जब तक राम विलास बाहर निकलते, तब तक ट्रेन का दरवाजा बंद हो गया।

इसके बाद वह अंदर ही अंद लोको पॉयलट के केबिन तक पहुंच गए। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने ट्रेन रुकवाने का प्रयास किया। इस दौरान चेकिंग स्टाफ ने उन पर 2870 रुपये हर्जाना भी लगाया। इस वाकये के बाद एनसीआर प्रशासन ने शुक्रवार को एक बार फिर से एडवाइजरी जारी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here