लखनऊ. कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने कॉलेज फीस को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने यूपी के सभी इंजीनियरिंग और डिप्लोमा कॉलेजों में इस साल फीस वृद्धि पर रोक लगा दी है. संस्थान पूर्व निर्धारित शुल्क ही ले सकेंगे. फीस नियमन समिति के अध्यक्ष की ओर से फीस को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं.