विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर लगातार सुर्खियां बनता जा रहा है ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में मारपीट होना अब आम बात हो गई है आए दिन मारपीट की सूचना और घटना सामने आती रहती है और आज भी ऐसी घटना सामने आई है जिसमें तीन श्रद्धालु घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रत्येक महीने आते हैं. अपने आराध्य के दर्शन करते हैं कि लेकिन अब श्रद्धालुओं के साथ बदतमीजी मारपीट होना आम बात हो गई है. सोमवार को हुई ठाकुर बांके बिहारी मारपीट में तीन श्रद्धालु घायल हुए हैं और इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि पहले श्रद्धालु और सेवायत के बीच बात होती है और उसके बाद फिर मारपीट शुरू हो जाती है. लेकिन जब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस ने इस मामले की जांच की तो जांच में जो जानकारी प्राप्त हुई है उसमें यह पता लगा है कि ठाकुर बांके बिहारी दर्शन करने आए श्रद्धालु जो कि मुंबई से आए थे और 17 लोगों का ग्रुप था उनमें से कुछ लोग प्रसाद चढ़ाना चाहते थे उसी प्रसाद को लेकर बांके बिहारी मंदिर में सेवायत और श्रद्धालु के बीच मारपीट हो गई.
जब मंदिर परिसर के अंदर मारपीट शुरू हो गई वहीं बी बचाव कर रही महिला को भी गोस्वामी सेवायत ने नहीं छोड़ा और उसके साथ भी मारपीट कर दी जिस मंदिर के अंदर अफरा तफरी मच गई. वही इस बात की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है और मारपीट में घायल हुई डॉक्टर घनश्याम लक्ष्मी सुमन का मेडिकल कराया गया है.
ऐसा पहली बार नहीं है कि ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के अंदर मारपीट हुई है ऐसा कई बार हो चुका है लेकिन मंदिर के सेवायक पुलिस के साथ मिलकर श्रद्धालुओं पर दबाव बनाकर आपसी समझौता कर लेते हैं इससे उनके कार्य को और ज्यादा बल मिल जाता है ठाकुर बांके बिहारी आने वाले श्रद्धालुओं का यह कहना होता है कि मंदिर के अंदर प्रशासन कोई भी काम नहीं करता है.