उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर हुसैनगंज में एफआईआर दर्ज की गई है. पूर्व कांग्रेस नेता व पार्टी प्रवक्ता कोणार्क दीक्षित ने ये एफआईआर दर्ज करवाई है. इस रिपोर्ट में अजय कुमार लल्लू के साथ संदीप सिंह, मोहम्मद तारिक, मोहम्मद शोएब और अनीस अख्तर नामजद किए गए हैं. बता दें कि, दो दिन पूर्व कांग्रेस पार्टी कार्यालय में हुई मारपीट हुई थी. इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और संदीप सिंह पर एफआईआर की गई है.
सभी पर धारा 147,323,504,506,153A में मामला दर्ज किया गया है. बहरहाल, इस घटना के बाद कांग्रेस में आंतरिक कलह और गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है. आपको बता दें कि, संदीप सिंह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव हैं.